बेमेतरा : राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षां जेईई, आईआईटी, नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने एव वापस लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क वाहन व्यवस्था
नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भेजकर
शीघ्र पंजीयन करवा सकते हैं
जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षाअधिकारी बेमेतरा होंगे
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की जिम्मेदारी दी है। ग्रामीण स्तर से ब्लाक स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरपंच व सचिव की होगी। ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक बसों की व्यवस्था की गयी है । निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के व्हाट्सएप नंबर 9425235450 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी सहायक जिला शिक्षा अधिकारी व्हाट्सएप नंबर 9926177486 व परिवहन व्यवस्था हेतु श्री विवेक सिन्हा परिवहन विभाग बेमेतरा पर उक्त जानकारी भेज का भेज कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।
उल्लेखनीय है कि बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक अभिभावक को ले जाने की भी सुविधा निशुल्क होगी। यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी। आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी।
टीप -कोई भी विद्यार्थी का पंजीयन ना होने पर भी ब्लॉक लेवल या जिला लेवल से बस प्रातः 6 बजें प्राप्त कर सकते है। डी॰एल॰ डहरिया ( बी॰ई॰ओ॰ बेमेतरा ) 9575753004, नीलिमा गड़करी (बी॰ई॰ओ॰ साजा) 9407610659 राज कुमार कश्यप (बी॰ई॰ओ॰बेरला) 9329409583, -लोकनाथ बांधे (बी॰ई॰ओ॰ नवागढ़) 9754140993,।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment