बेमेतरा : जेईई, आईआईटी एवं नीट की परीक्षाओं तक पहुँचाने
जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क वाहन सुविधा
बेमेतरा : राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा जेईई, आईआईटी की परीक्षाएं 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर 2020 तक तथा नीट की परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जा रही है। उक्त परीक्षाओं में जिला बेमेतरा से सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा दिनांक में उनके परीक्षा केन्द्रो तक पहँुचाने एवं परीक्षा पश्चात वापस लाने हेतु जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा निशुल्क वाहनो की व्यवस्था की गई है।
उक्त वाहन जिला स्तर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मे उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक में अपने निकटतम संबंधित कार्यालय में प्रातः 05 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Leave A Comment