महासमुंद : जिले में कोविड-19 की जांच निरंतर जारी
सैकड़ों की संख्या में की जारी रही कोरोना संदिग्ध मरीज़ों की जाँच
बुधवार को और आयी 500 नग रैपिड एंटीजन किट
महासमुंद : महासमुंद जिले में संदिग्ध मरीज़ों की कोविड-19 की जांच निरंतर की जा रही है। बुधवार की दोपहर ही राजधानी रायपुर से 500 नग और एंटीजन किट कोविड सेंटर को प्राप्त हो गए है। एंटीजन किट जल्द ही बड़ी संख्या में और आयेंगी ।
कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ज़िला चिकित्सा का स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से तैयार है । प्रतिदिन जिले में सैकड़ों की संख्या में कोविड -19 के संदिग्ध कीजाँच की जा रही है ।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में जिला स्तर पर कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की सेवाएं बिना किसी समस्या से संचालित हैं।
वहीं त्वरित जांच के लिए ट्रू-नॉट जांच के अतिरिक्त रैपिड एंटीजन टेस्ट भी निरंतर किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे के पर्याप्त मात्रा में रैपिड किटस की मांग की है ।
ताकि जिले में अधिक से अधिक क़ोरोना की जाँच की जा सके । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल ने बताया कि बुधवार को ही राजधानी रायपुर से जिले के लिए 500 नग रैपिड एंटीजन किट मिल गए है । जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के लक्षण लोगों की निरंतर जाँच क़र पॉज़िटिव पाए गए लोगों का बेहतर उपचार भी किया जा रहा है ।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध कसार ने अपील करते हुए कहा कि जिन्हें भी सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे हैं, वे जिला चिकित्सालय या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निशुल्क कोविड-19 जांच करा सके हैं।
Leave A Comment