ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले में आज अब तक 23  पॉज़िटिव की पुष्टि
महासमुंद : आज ज़िला महासमुंद  से (02 सिंतबर) को 23 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक  10  महासमुंद ब्लाक से है। जिसमें 8 महासमुंद शहर से दो गाँव से है।

 7 पिथौरा ब्लाक से, बागबहरा ब्लाक से 4 जिसमें तीन नगरीय क्षेत्र से एक गाँव से है ।बसना नगर  पंचायत एवं सरायपाली से एक-एक कोरोना पॉज़िटिव की जाँच रिपोर्ट आयी है।

इनमें 7 महिलायें  शामिल है । महासमुंद ब्लाक से  4 महिलायें और एक-एक महिलायें बसना, पिथौरा और सरायपाली से है। शेष 21 पुरुष है। सबसे कम उम्र का 12 वर्षीय बालक महासमुंद से और सबसे अधिक उम्र 67 वर्ष की महिला भी महासमुंद से क़ोरोना पॉज़िटिव पीड़ित पाई गई  है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook