ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम एक आदेश जारी कर जिला कार्यालय में पदस्थ अपर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के पूर्व कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा आदेशानुसार

श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, दाण्डिक-अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिले की कानून व्यवस्था का पर्यवेक्षण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी। राजस्व-तहसील साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़ के राजस्व अपील पुनरीक्षण तथा पुनर्विलोकन प्रकरण (जो धाराएं कलेक्टर को आबंटित है को छोड़कर) का निराकरण, साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़ पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण, प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का निराकरण हेतु परीक्षण कर कलेक्टर को प्रस्तुत करना, रोस्टर अनुसार तहसीलों का निरीक्षण, विकास कार्यों का निरीक्षण एवं प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करना।

विविध-अपीलीय अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम, जिला विवाह अधिकारी, विभागीय जांच अधिकारी, जिले के सभी विभागों के निरीक्षण रोस्टर प्राप्त करना एवं उसका पालन सुनिश्चित कराना। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम संबंधी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक शाखा 01, 02, 03, कलेक्टर की अनुपस्थिति में आम जनता से मुलाकात। निम्नांकित शाखाओं की नस्तियों एवं प्रकरणों का अंतिम निराकरण करेंगेः-शासकीय कर्मचारियों के लिए उत्तराधिकार /संरक्षण प्रमाण पत्र जारी करना, भू-अभिलेख स्थापना अंतर्गत अधीक्षक/सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख एवं अन्य कार्यपालिक तृतीय श्रेणी अधिकारियों, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता, औषधि देयक एवं सभी प्रकार के अवकाश स्वीकृति (आकस्मिक अवकाश को छोड़कर), भू-अभिलेख स्थापना अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधी/विभागीय भविष्य निधी से आंशिक/अग्रिम आहरण की स्वीकृति, भू-अभिलेख स्थापना के अंतर्गत टेलीफोन, विद्युत, पीएलओ एवं वाहन मरम्मत देयकों की स्वीकृति, खनिज शाखा अंतर्गत रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी, बंधक श्रमिक। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती)-श्रम विभाग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, योजना मण्डल, नागरिक आपूर्ति निगम की नस्ती परीक्षण पश्चात्् अपर कलेक्टर, बेमेतरा के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जायेंगे।

श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा - मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राजीव गांधी मिशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, खाद्य विभाग, जिला विपणन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहकारिता विभाग, आदिवासी विकास विभाग, डीएमसी की नियमित समीक्षा, लीड डिस्ट्रीक मेनेजर, डी.एस.सी.सी. शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नस्ती परीक्षण के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगें। नोडल अधिकारी जिला परियोजना लाईवली हुड कॉलेज।

श्रीमती ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर -प्रभारी अधिकारी - लोक सेवा गारंटी, पीजीएन/पीएमओ, मुख्यमंत्री जनचैपाल/कलेक्टर जनचैपाल, शिकायत शाखा/टीएल शाखा, जनसंपर्क स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री सहायता, लोक सभा/विधान सभा के जवाब प्रस्तुतीकरण, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, संजीवनी कोष, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण की घोषणा, लोक आयोग के प्रकरण संबंधी नस्तियों के संधारण एवं जवाब प्रस्तुतिकरण, जनसूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार, सिटीजन चार्टर अल्पसंख्यक, सिविल न्यायालय/जिला न्यायालय/उच्च न्यायालय संबंधी/लाईसेंस शाखा/सांख्यिकीय लिपिक शाखा (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी), रीडर शाखा (कलेक्टर न्यायालय/अपर कलेक्टर न्यायालय), कलेक्टर कान्फ्रेस, समस्त विडियो काॅफ्रेन्स एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक की तैयारी एवं निर्णयों के पालन की समीक्षा, पुनर्वास शाखा एवं अभिलेखागार शाखा, आवक जावक शाखा/आधार कार्ड शाखा, प्रपत्र लेखन सामाग्री, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन), च्वाईस परियोजना, चिप्स सूचना प्रौद्योगिकी, स्वान परियोजना, विविध परीक्षण शाखा, जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन एवं आवेदनों का निराकरण की समीक्षा, कर्मचारी कल्याण, आर. एम. शाखा, प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती) -डूडा (नगरीय निकाय), समाज कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, उद्योग एवं व्यापार, नगर तथा ग्राम निवेश, पंजीयन विभाग, बाल संरक्षण, आईटीआई, पोस्ट आॅफिस, खेल, वन विभाग, जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र, जेल व डाईट, अंत्यवसायी विभाग, आयुर्वेद विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं होमगाड की नस्ती परीक्षण पश्चात् कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जायेंगे।  

संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर - प्रभारी अधिकारी - भू-अभिलेख/डायवर्सन शाखा/नजूल शाखा/भू अर्जन, भूईयां कार्यक्रम का संचालन, वित्त शाखा, सहायक अधीक्षक (राजस्व), जिला नाजरात शाखा, बाढ़ आपदा प्रबंधन/राहत शाखा/राजस्व लेखा शाखा, जनगणना शाखा, अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर, द्वारा सौंपे जायेंगे। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती) - गृह निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास जीवनदीप समिति, आबकारी, बीज निगम, कृषि उपज मण्डी, परिवहन विभाग की नस्ती परीक्षण उपरांत कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

दुर्गेश कुमार वर्मा संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा, प्रभारी अधिकारी -जिला सत्कार अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। राजस्वः- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा-तहसील बेमेतरा के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी बेमेतरा, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बेमेतरा, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, अनुभाग जनगणना अधिकारी। अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97,98,107,116,119,109,110,133,145,146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे।

श्री डी.आर. डाहिरे डिप्टी कलेक्टर राजस्व- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला़- तहसील बेरला के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी बेरला, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बेरला, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, पदेन सहायक सत्कार अधिकारी, अनुभाग जनगणना अधिकारी, अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेरला के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97, 98, 107, 116, 119, 109, 110, 133, 145, 146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती)- उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के नस्ती परीक्षण पश्चात् कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

श्री आषुतोष चतुर्वेदी संयुक्त कलेक्टर, राजस्व- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा- तहसील साजा एवं थानखम्हरिया के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी साजा, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग साजा, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, पदेन सहायक सत्कार अधिकारी, अनुभाग जनगणना अधिकारी, अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेरला के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97, 98, 107, 116, 119, 109, 110, 133, 145, 146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती)- महिला एवं बाल विकास विभाग के नस्ती परीक्षण पश्चात् कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

श्री जगन्नाथ वर्मा डिप्टी कलेक्टर, राजस्व- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़-  तहसील नवागढ़ के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी नवागढ़, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग नवागढ़, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, पदेन सहायक सत्कार अधिकारी, अनुभाग जनगणना अधिकारी, अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेरला के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97, 98, 107, 116, 119, 109, 110, 133, 145, 146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे।

     लिंक अधिकारी - कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों के लिंक अधिकारी नियुक्त किये है। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर के लिंक अधिकारी श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं. बेमेतरा, श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा के लिंक अधिकारी श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर, के लिंक अधिकारी श्री संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, श्री संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, के लिंक अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर, होंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook