ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : 2 की शाम पतोरा बांध से पानी छोड़ा गया जलस्तर बढ़ने की संभावना
 जिले के जोंक नदी तटीय ग्रामों में करायी गयी मुनादी

महासमुंद : उड़ीसा राज्य के नुआपाड़ा पतोरा बांध से  बीते बुधवार की शाम को जोंक नदी में   1400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,  जिससे इसके तट से लगे व आसपास के ग्रामो में जल स्तर बढ़ने की संभावना है। 
जिले के तटीय ग्रामो  डोंगरिपाली,रेवा, खेमड़ा,डोंगरगांव, खुडमुडी,खट्टी, बनियाटोला,परकोम,राटापाली,नर्रा, टेमरी,करगिडीह,सिमगाव, डोंगाखमरिया आदि के अलावा अन्य ग्रामों में। इस संबंध में सावधानी रखने मुनादी की जा चुकी है। 

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने भी लोगो से अपील की है कि वो अपने जानमाल, जानवरो का ध्यान रखे, बाढ़ क्षेत्र में न जाये, नदी पर करने, तट उपयोग करने के लिए न जाये। 
साथ ही उन्होंने राजस्व अमले,पुलिस, जलसंसाधन अधिकारीयो,पंचायत कर्मियों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए है।

आपदा की स्थिति में मछुआरा समिति,राहत दल को सतर्क रहने के निर्देश है। 
कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री जे.के.चंद्राकर ने बताया की पानी इतना ज़्यादा नही है फिर भी सावधानी ज़रूरी है । जिले के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी ने राजस्व आपदा सामग्रियों के साथ साथ अनाज, ईंधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रखी है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook