ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जिले मे आयी कुपोषण दर मे कमी
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में बच्चों में कुपोषण की स्तर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सफल साबित हुआ। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान 2 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले में कुपोषण की स्तर माह अक्टूबर 2019 की स्थिति में 6 माह से 5 वर्ष तक के 13680 कुपोषित बच्चें दर्ज
 
थे। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि सुपोषण अभियान अंतर्गत बच्चों को गुड़ चिकी, अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में गर्भभोजन के तहत् खिचड़ी/दलिया 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों तथा शिशुवती माताआंे एवं एनीमिक महिलाओं को जिले के चिहांकित 78 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रारंभ किया गया था। कोविड-19 लाॅकडाउन की स्थिति में सुखा राशन का वैकल्पिक व्यवस्था कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर, महतारी जतन योजना, पूरक पोषण आहार एवं सुपोषण अभियान के सहयोग से कुपोषण में 3.50 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2019 फरवरी की स्थिति में जिले का कुपोषण स्तर 19.06 प्रतिशत था जो घटकर 15.56 प्रतिशत पहुंच गया है। इस सफलता का मुख्य पात्र जमीनी स्तर पर काम करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक तथा स्वास्थकर्मी के सहयोग से हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook