बेमेतरा : महिला एवं बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा : महिला एवं बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक आज शुक्रवार को समिति के सभापति श्रीमती भुवनेश्वरी पोषण वर्मा, सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में श्री अंजु बघेल, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री रमाकान्त चन्द्राकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बेमेतरा, श्री एस.के. शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, श्री विप्लव घृतलहरे एस.डी.ओ. पी.एच.ई, उपस्थित रहे। बैठक में श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रेडी-टू-ईट प्रदायकार्य कर रहे महिला समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा 07 सितंबर 2020 से आंगनबाड़ी केन्द्र शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जाना है इस हेतु विस्तृत जानकारी दिया गया तथा जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया। श्री एस.के शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोविड-19 बीमारी, जांच करने की तरीके एवं इनसे बचने के उपाय के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नांदघाट में मीठा जल आपूर्ति संकट तथा हैण्डपंप तथा स्कूलों, बसाहटो में वर्तमान में हुए नलकूप तथा पूर्व में हुए नलकूप की जानकारी चाही गई एवं गौठानों में किये जाने वाले नलकूप खनन की सूची प्रदाय हेतु कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से चाही गई है।
Leave A Comment