ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : ग्राम ठरकपुर, डगनिया, पतोरा, मटिया, जेवरा नवागांव कला एवं देवरी में  मोहल्ला क्लास का संचालित

 बेमेतरा : कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयो में बंद पढाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोडे रखने एवं उनमे शैक्षिक अभिरुचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर साजा विकासखण्ड के संकुल केंद्र नवागांवकला के ग्राम ठरकपुर, डगनिया, पतोरा, मटिया, जेवरा, नवागांव कला में “पढ़ई तुंहर दुवार“ अन्तर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है।

सभी बच्चे को सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क का उपयोग कराते हुए अध्यापन कार्य करा रहे है।

      इसी प्रकार विकासखंड नवागढ़ के संकुल-अँधियारखोर के ग्राम देवरी में पढ़ाने वाले छात्रा निधि साहू बीएससी (नर्सिंग), बीना यादव बी.ए. की छात्रा जो की बच्चांे को जुलाई के अंतिम सप्ताह से अपने घर में बड़ी लगन और मेहनत से अध्यापन कार्य करा रहे है, और अधिक संख्या में क्लास आने के लिए जागरूक कर रहे है।
 
साथ ही ग्राम वासियों को भी अपने बच्चो को घर में समय निकालकर पढाई कराने को लेकर जागरूक कर रहे है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook