ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला स्तरीय औद्योगिक विकास संगोष्ठी आयोजित
बेमेतरा :- वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बेमेतरा द्वारा कल जिला पंचायत सभागार मे एक दिवसीय जिला स्तरीय औद्योगिक विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि बेमेतरा एक कृषि प्रधान जिला है। इस कारण यहाॅं कृषि आधारित उद्योग की काफी संभावनायें है। जिले के किसान दो फसल लेते हैं, डेयरी एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए शासन द्वारा सब्सिडी का भी प्रावधान है। प्रदेश सरकार द्वारा नयी औद्योगिक नीति 2019-2024 लागू की गयी है। जिसमें बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से फल, फूल, सब्जी एवं अन्य हार्टिकल्चर उत्पाद प्रसंस्करण लघु वनोपज, हर्बल प्रसंस्करण इकाईयों एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने हेतु अधिकाधिक प्रोत्साहन दिये जाने के प्रावधान किये जा रहे है। बेमेतरा जिले के ग्राम चंदनू में कृषि आधारित उद्योग के लिए लगभग 215 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है। सवाल-जवाब के जरिए प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान किया गया। युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने कहा कि बेमेतरा जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की काफी संभावनाएं है। मैं जब राजस्व विभाग में थी उस दौरान डायवर्सन का प्रकरण आया था। बेमेतरा जिले में छोटे एवं लघु उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएॅं है। रायपुर से आये उद्योग विभाग से आये संयुक्त संचालक संजय सिन्हा ने कहा कि औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए विकासखण्डों को उनके पिछड़ेपन की दृष्टिकोण चार श्रेणियों में वर्गीकृत करने से अधिकतम सुविधाएं पिछड़े क्षेत्रों के लिए घोषित की गई है। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक कमल सिंह मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विभाग के उपसंचालक विनायक प्रसाद दानी, श्रम अधिकारी एन.के. साहू, लाईवलीहुड कालेज के एपीओ रोशन वर्मा, राईस मिल के प्रतिनिधि एवं आईटीआई के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook