ब्रेकिंग न्यूज़

 एड्स विश्व दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सूरजपुर : 2 दिसम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में एड्स विष्व दिवस के उपलक्ष्य में जिला सूरजपुर के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदषन में एच0आई0व्ही0 एड्स के विषय में संगोष्ठीे आयोजन किया गया जिसमें वी0एम0 कॉलेज बिश्रामपुर आईएनआरसी काॅलेज सूजरपुर व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एनसीसी के छा़त्र उपस्थित रहे।

जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शषि तिर्की, नोडल अधिकारी डॉ. विघाभूषण टोप्पो जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. अजय मरकाम, सुनील दत्त तिवारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्धारा एच0आई0व्ही0 एड्स के बचाव एवं रोकथाम के बारे मे बताया गया।

विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे जन जागरूकता रैली मुख्य कार्यपालन अधिकारी अष्वनी देवांगन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह  के द्धारा हरी झंडी दिखाकर निकाली गई जागरूकता रैली। यह रैली जिला चिकित्सालय सूरजपुर से होते हुए सूरजपुर बस स्टैंड तक निकाली गई। सभाकक्ष सूरजपुर में संगोष्ठी मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में पहला एवं दुसरा स्थान आई0एन0आर0 सी0 काॅलेज सूरजपुर तथा तिसरा स्थान वी0एम0 काॅलेज विश्रामपुर ने प्राप्त किया व भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंजली साहू, दुसरे में दिव्यांका देवागन तथा अदिति तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डाॅ0 सीमा गुप्ता, सुरेष गुप्ता मीडिया प्रभारी, राम कुमार सिंह, प्रवीन कुमार, राहुल कुमार मांझी, अनिल कुमार, विक्की गुप्ता, धरम राज, विजय सिन्हा, महेन्द्र यादव, विनोद सिंह, संजित सिंह, उमेष गुप्ता, आहाना प्रोजेक्ट सूरजपुर शुभम गुप्ता एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook