बेमेतरा : जिले मे आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 16 सितम्बर से
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा कंडिका 01 से 07 तक दिये निर्देशानुसार हितग्राहियों को स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा गरम भोजन प्रदाय करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने का निर्देश दिये गये है।
कोविड- 19 के सुरक्षात्मक उपायों के मद्देनजर जिले के किन आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन प्रदाय किया जाना है और किन में नही यह निर्णय लेने हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
इस संबंध में निर्णय लेने हेतु निर्देश के पालन में बेमेतरा जिले के अन्तर्गत जिन केन्द्रों के आस-पास कोविड संक्रमण पाया गया है तथा वर्तमान में बाढ़ से प्रभावित हुए केन्द्रों को छोड़ समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 16 सितम्बर 2020 से नियमित संचालित किया जावेगा।
वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्र में केवल दो सेवाए दी जायेगी, दोपहर का पोषण आहार गर्म भोजन के रुप में तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जावेगा। आंगनबाड़ी संचालन पूर्व तैयारी में आंगनबाड़ी केन्द्रों को अच्छे तरीके से सफाई सेनाटाईज किया जा रहा है।
बच्चे केवल गर्म भोजन सेवन करने आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित होंगे, इस दौरान कोविड-19 के समस्त सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाॅल का पालन कर बच्चे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए बारी- बारी से आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित होंगे।
Leave A Comment