ब्रेकिंग न्यूज़

 बीजाभाट मे सुपर सोनिक सेनेटरी नेपकिन का शुभारंभ
 
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के बीजा भाट मे जय सतनाम स्व सहायता समूह के द्वारा 9 लाख 50 हजार रूपय मे प्रदेश का पहला  FULLY AUTOMETIC सुपर सोनिक सेनेटरी नेपकिन यूनिट का शुभारंभ किया गया जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इस अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल,  जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती करुणा यादव एवं बीजभाट सरपंच श्रीमती पुसैया कुर्रे उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा यह यूनिट स्थानीय महिलाओ को स्व रोजगार एवं सम्मान देगा:-  

कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीजभाट मे सेनेटरी नेपकिन यूनिट का शुभारम्भ करते हुये कहा  की यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि बेमेतरा जिले के बीजभाट मे प्रदेश का पहला यूनिट स्थापित की गयी हजारो की संख्या मे सेनेटरी नेपकिन के उत्पादन से यहां के स्थानीय लोगो की आमदनी होगी और साथ ही साथ स्व रोजगार की संभावनाऐं उत्त्पन्न होंगी और इसका उपयोग भी स्थानीय महिलाओ द्वारा किया जायेगा इस सन्दर्भ मे प्रशासन द्वारा भी समय समय पर एन.आर.एल.एम. बिहान योजना, नरेगा कौशल विकाश योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी... श्री तायल ने कहा की इस योजना का पहल आपके द्वारा ही करना हैं। जिससे कि स्थानीय लोगो के आय मे इजाफा होगा और उपभोक्ताओं को फायदा होगा ऐसे मे बाहर की आयातित सामग्री से छुटकारा होगा। सभी महिलाओ को इसकी बधाई और अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए इसे और सशक्त बनाने की कोशिश करिये।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा स्थानीय महिलाओ ने दिखाई अपनी काबिलियत:- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की यह प्रदेश का पहला यूनिट इकाई हैँ इसके लिए सभी को बधाई हो और यहां के स्थानीय महिलाओ ने बहुत हिम्मत दिखाते हुए इस  कार्य को सम्पादित किया है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा की इससे महिलाओ को  स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलेगी और सभी स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए इसका कैप कवर,  ग्लोब्स, नमी से दूर रखना हैं। और साथ ही साथ बाजार मे उपलब्ध हो इसके लिए प्रचार प्रसार करना हैं। साथ ही साथ सी.ई.ओ. ने कहा की कुछ निष्क्रिय महिला समूह द्वारा पैसो का दुरूपयोग करते हैं। ऐसे महिलाओ को आपसे सिखने की जरूरत है। ताकि सभी लोगों का कल्याण हो सके. और यहाँ के सरपंच को भी बधाई इस कार्य के लिए  सम्पूर्ण गाँव वाले सपोर्ट करेंगे, यह नेपकिन पर्यावरण के अनुकूल है। और उपयोग के बाद शीध्र नष्ट होने वाली वस्तु है। इस अवसर पर जनपद पंचायत बेमेतरा सी.ई.ओ. सी.पी.मनहर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की क्वाडिनेटर नेहा बंछोर उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook