महासमुंद : हाई बीपी और डायबिटीज वाले एक और कोविड मरीज की मेकाहारा में मृत्यु
कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों में पहले से ही स्वास्थ्य संबंधित अन्य बीमारियों के कारण मरीज की मेकाहारा में मृत्यु
महासमुंद : जिले के कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों में अब तक हुई मौतों के संबंध में किए गए आंकलन के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लेने वाले के आंकड़े अधिक रहे, रिकव्हरी दर की तुलना में लगभग नगण्य मामलें ही प्रकाश में ही सामने आए हैं, जिनमें मरीजों ने कोविड से जंग हारी है। इनमें भी अधिकांश मरीज ऐसे है, जो पहले से अन्य कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे। इसी तरह मंगलवार को मेकाहारा में उपचार करा रहे एक 30 वर्षीय कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण में मृत्यु होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.पी. वारे से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मरीज को हाल ही में कोविड केयर सेन्टर (जी.एन.एम) में भर्ती किया गया था। वे पहले से ही अनियमित रक्तचाप (बी.पी.) और मधुमेह (शुगर) के मरीज थे। इसके लिए उनकी दवाएं भी चल रही थीं। विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम खम्हरिया का रहने वाले इस मरीज को मंगलवार 8 सितंबर 2020 को अचानक सांस की दिक्कत आने लगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मंगलवार की सुबह तकरीबन 11ः25 मिनट पर मेकाहारा रिफर किया। जहां, उसका उपचार जारी रहा।
किन्तु रात को उनकी तबियत अधिक खराब हो गई और रात्रि 08ः30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. वारे ने बताया कि गुरूवार को शासन द्वारा निर्धारित निर्देशिका के तहत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Leave A Comment