कलयुगी पुत्र ने पिता को सबल से मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पुत्र गिरफतार
सूरजपुर- प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम पम्पापुर के जुनापारा निवासी मृतक सुकुल साय पैकरा 50 वर्ष के कलयुगी पुत्र श्याम शरण पैकरा ने तडके अज्ञात कारणो से घर मे रखे सबंल से सर मे मारकर मौत के घाट उतार दिया,बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र की मानसिक हालत ठीके नही रहने पर उसका ईलाज किया जा रहा था। तो वही पडोसियो ने बताया कि आरोपी के मानसिक हालात ठीक नही था वह कई दिनो से घर से नदारद था बीती रात आरोपी अपने घर पहुचा था किसी बात पर उसने अपने ही पिता पर हमला कर मौत के नीद सुला दिया। घटना की जानकारी लगते ही पडोसियो पुलिस को सुचना दी,मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने घटना का निरिक्षण कर आरोपी के विरुद्ध 302धारा के तहत गिरफतार कर लिया है।
Leave A Comment