बेमेतरा : प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम गीता ने किया गिरदावरी कार्य का अवलोकन
बेमेतरा : प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम गीता कल बेमेतरा प्रवास के दौरान जिले के तहसीलों में चल रहे गिरदावरी कार्यों का अवलोकन किया।

जिसमे तहसील बेरला के ग्राम.टेमरी, तहसील बेमेतरा के ग्राम गुनरबोड में गिरदावरी के कार्य तथा तहसील थानखम्हरिया के ग्राम ओड़िया में गिरदावरी कार्य एवम गौठान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल उपस्थित थे।


Leave A Comment