ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19
ग्राम-कुम्ही, सिलघट, खंगारपाट, हरडुवा, डोंगीतराई, परसबोड़, बोरतरा, दर्री, बमहनी, दयालपुर एवं भीखमपुर कंटेनमेंट जोन घोषित

बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल देर शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेरला के ग्राम-कुम्ही, सिलघट एवं खंगारपाट मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

कुम्ही, सिलघट एवं खंगारपाट के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-दयालपुर एवं भीखमपुर मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-दयालपुर एवं भीखमपुर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।

इसी प्रकार विकासखण्ड साजा के ग्राम-हरडुवा, डोंगीतराई, परसबोड़, बोरतरा, दर्री एवं बमहनी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-हरडुवा, डोंगीतराई, परसबोड़, बोरतरा, दर्री एवं बमहनी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook