ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  कोरोना वायरस कोविड-19 : ग्राम-करमू, बेलतरा, भेड़रवानी, चेचानमेटा, बेदरची, चंदनु, बीरमपुर, कांपा, मुरकुटा, तरपोंगी, मनोधरपुर एवं मोहलाई कंटेनमेंट जोन घोषित
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-चंदनु, बिरमपुर एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-कांपा, मुरकुटा, तरपोंगी, मनोधरपुर (मारो) एवं मोहलाई (टेमरी) मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

ग्राम-चंदनु एवं बिरमपुर के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम-कांपा एवं मुरकुटा (सिवनी), के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे और ग्राम-तरपोंगी, मनोधरपुर एवं मोहलाई के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे।

इसी प्रकार तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-करमू एवं बेलतरा और तहसील साजा के ग्राम-भेड़रवानी, चेचानमेटा, बेदरची मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-करमू एवं बेलतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा तथा भेड़रवानी, चेचानमेटा एवं बेदरची के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रषेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook