ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : गिरदावरी के आधार पर सभी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपंलोड, 28 सितम्बर तक संबंधित तहसील कार्यालय में कर सकते है दावा-आपत्ति
बेमेतरा : जिले में कृषि वर्ष 2020 -21 मौसम खरीफ के लिए किये गये गिरदावरी के आधार पर प्रत्येक भूमि के संबंध में राजस्व अभिलेख में अंकित भूमिस्वामी का नाम , भूमि का क्षेत्रफल तथा उस पर ली जा रही फसल विवरण की जानकारी राजस्व विभाग के विभागीय बेवसाईट https://revenue.cg.nic.in/bhuiyanreport के नागरिक सुविधा अंतर्गत उपलब्ध विकल्प ग्रामवार, भूमिस्वामीवार, फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है ।

किये जाने वाले कार्य विवरण के अन्तर्गत 20 सितम्बर को गिरदावरी कार्य पूर्ण कर खसरा एवं भुंईया साफ्टवेयर मे प्रविष्टि, 21 सितम्बर को गिरदावरी से प्राप्त ग्रामवार फसल क्षेत्राच्छादन प्रतिवेदन को प्रारंभिक प्रकाशन, 28 सितम्बर को ग्राम मे फसलवार/कृषकवार फसल क्षेत्राच्छादन का प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त करने के अंतिम तिथि, 07 अक्टूबर को दावा आपत्ति का निराकरण करने का अंतिम तिथि एवं 14 अक्टूबर को दावा आपत्ति अनुसार खसरा पांचसाला तथा साफ्टवेयर मे संशोधन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

यदि उक्त प्रविष्टियों के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर 2020 तक संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है । प्राप्त दावा - आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम प्रकाशन 14 अक्टुबर 2020 तक किया जाएगा ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook