महासमुन्द : शिक्षा हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण है : कलेक्टर
रचनात्मक और सृजनात्मक प्रवृत्तियों से बनेगा प्रगतिशील समाज
महासमुन्द 28 फरवरी : जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी एवं जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के शिक्षकों द्वारा बच्चों के अध्ययन के लिए बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया और उनके इन प्रयासों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चें शिक्षकों द्वारा नवाचारी उपकरण बनाने और उसके संचालन की तकनीक सीखते है। शिक्षकों के इस नवाचारी गतिविधियों से स्कूली छात्रों में जिज्ञासा, सृजनात्मकता, कल्पना को प्रोत्साहन देने वैज्ञानिक उपकरणों को समझने और उनके साथ कार्य करने तथा विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी, गणित में क्या, क्यों और कैसे की अवधारणा को समझने और उनके अनुरूप अध्ययन करने में रूचि जागृत होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक और सृजनात्मक प्रवृत्तियों का विकास करने के लिए शिक्षकगण सराहनीय पहल कर रहे है।

जिससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और बिना किसी लागत के नवाचार से विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। एक सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। हमें उनके प्रयासों को स्वीकार करने के साथ ही उन्हें लगातार समर्थन और बढ़ावा देना चाहिए। ऐसे प्रयासो से न केवल हम अपने समाज को आगे बढ़ाते है, बल्कि भावी पीढ़ी को भी सशक्त और प्रगतिशील बनाने की दिशा में कार्य करते हैं। शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शून्य लागत से आयोजित की जाने वाली रचनात्मक और सृजनात्मक गतिविधियों के साथ ही बच्चों में उच्च प्रभाव डालने वाले विचारों को शामिल करना बड़े ही गौरव की बात है। वर्तमान समय में शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी चीज सिखाना यह बहुत बड़ी चुनौती है। शासकीय स्कूल के शिक्षकगण बेहतर शैक्षणिक कार्य करा रहे है।

इन शिक्षकों के माध्यम से निश्चित रूप से जिले के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अनवरत रूप से उच्च शिखर तक पहुंचाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों के प्रयासों पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से अपील की है कि मानव समाज के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अपने अविष्कारों से जीवन को सुगम और सरल बनाने की दिशा में नई पहल प्रारंभ करें। कार्यक्रम में उन्होंने बेहतर नवाचारी कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, अरविन्दो सोसाईटी के मेम्बर्स, सभी बीआरसी, सीएसी एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण काफी संख्या में उपस्थित थे।


.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment