बेमेतरा : आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को गरम भोजन प्रदाय किया गया
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा द्वारा जिले के 80 आंगनबाड़ी केन्द्रों/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 2786 बच्चों सहित 587 गर्भवती माताओं को दिया गया। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। बेमेतरा में 16 सितम्बर 2020 से राज्य सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को पुनः खोंलने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के दिशा निर्देश पर 16 सितंबर 2020 से जिले बेमेतरा के 80 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 2786 बच्चों सहित 587 गर्भवती माताओं को गरम भोजन दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम के अधिकार श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा बेमेतरा जिले मे 6 परियोजना संचालित है।
जिसके अंतर्गत परियोजना बेमेतरा में 24, खण्डसरा 53, नांदघाट 2, साजा 1, आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही 2 परियोजना नवागढ़ एवं बेरला के किसी भी आंगनवाड़ी में गरम भोजन का वितरण नही हो रहा है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्षो के बच्चों को 16 सितंबर से गरम भोजन दिया जा रहा है।
परियोजना बेमेतरा के अंतर्गत 912 बच्चों सहित 208 गर्भवती माताओं उसी तरह खण्डसरा में 1762 बच्चों एवं 363 गर्भवती माताओं, नांदघाट में 35 बच्चों एवं 2 गर्भवती माताओं, साजा 47 बच्चों एवं 14 माताओं को गरम भोजन दिया जा रहा है। गौरतलब है की राज्य शासन के निर्देशानुसार बच्चों एवं गर्भवती माताओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए 15 सितम्बर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन आरंभ किया गया है। जिले मे 28 सितम्बर तक लाॅकडाउन के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है।
कोविड-19 संक्रमण से विशेष सावधानी एवं सुरक्षा रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को गरम भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र को खोंलने से पूर्व सेनेटाईज किया गया है। हितग्राहियों को हाथ धुलवाने के बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहि द्वारा मास्क लगाकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भोजन दिया जा रहा है।
एक साथ अधिक लोग केन्द्र में प्रवेश न करें, इसके लिए हितग्राहियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जा रहा है। खाना बनाते समय भी बर्तन को स्वच्छता से धोना एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा गया था और इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तत्परता एवं सक्रियता से सेवाएं देते हुए शहरी एवं ग्रामीण अंचलों तक टेक होम राशन का वितरण किया गया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसके साथ बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। बच्चे के बीमार होने की स्थिति में बच्चे को घर पर रहने एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए लगातार बताया जा रहा है। साथ ही घर के अन्य सभी सदस्यों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जैसे मास्क लगना, हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग कराना, सामाजिक दूरी का पालन करना निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
Leave A Comment