ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :जिले मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 23 से 30 सितम्बर तक
बेमेतरा : जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 23 से 30 सितम्बर 2020 तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के समस्त 1 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी। कृमि नाशक दवा खिलाने के लिए जिले के समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन दीदी के द्वारा ग्रहभेंट करके कृमि मुक्ति दवा (एल्बेन्डाजाॅल) का सेवन कराया जायेगा।

         कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन दीदी को कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व कोविड की जांच करने के निर्देश दिए गए है ताकि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किया जा सके जिसे पूर्ण करके सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन दीदी द्वारा अपनी जांच पुरा करके आज से सभी अपने क्षेत्र एवं ग्राम में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने एवं 1 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को एल्बेडाजाॅल की गोली खिलाई जा रही है।

          मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा ने बताया की कृमि के वजह से बच्चों में कुपोषण व खून की कमी हो जाती है। इस वजह से बच्चों में हमेशा थकावट रहती है।
 
कृमि नाशक दवा खाने से पेट में पनप रहे कृमि को खत्म होगें, साथ साथ कृमि से बचाव के तरीको के बारे में भी जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है, इसके साथ ही डाॅ. शर्मा ने कोविड संक्रमण के बचाव के लिए संदेश दिया यदि आप स्वस्थ्य है, तो कोरोना से बचने के लिए सावधानियों का पालन करें जैसे घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, एक दूसरे से कम से कम 6 फीट या 3 हाथ की दूरी बनाये रखे, बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं या सैनिटाईज़र का उपयोग करें।

           जिलाधीश श्री तायल ने जिले के समस्त पालकगण व जनसामान्य को दिनांक 23 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम पर अपने घर के 1 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन दीदी को सहयोग करते हुए कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजाॅल की दवा खिलाने हेतु अपील किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook