ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा:  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी): जर्जर मकान से मिला छुटकारा, अब पक्के मकान में हो रहा है गुजारा
अशोक और ओमकार को मिला खुद का आसियाना
No description available.
बेमेतरा:  हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। लगभग 40-42 साल के हितग्राही अशोक दास मानिकपुरी एवं ओमकारदास मानिकपुरी अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के कोबिया वार्ड निवासी भूमिहीन अशोक दास मानिकपुरी एवं ओमकारदास मानिकपुरी का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से साकार हुआ है।
No description available.
 
शासन की इस योजना से लाभ पाकर दोनों नवयुवक बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि पेशे से कोटवार अशोकदास एवं उसका भाई ओमकारदास मेहनत मजदुरी से जीवन यापन करने वाला यह परिवार पहले खपरैल के कच्चे घर में रहता था। इस परिवार के सदस्यों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का एक पक्का मकान होगा। अब उनका सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (शहरी) की वजह से हकीकत बन गया है। मिट्टी और खपरैल की छत वाले मकान में रहने वाला अशोक दास मानिकपुरी एवं ओमकारदास मानिकपुरी अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है। आवास बनाने के लिए उन्हें 2 लाख 28 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान दिये जाने की योजना बहुत ही अच्छी है। इससे अति गरीब परिवार अपने आजीविका से सही ढंग से गुजर-बसर करने के साथ सम्मानजनक तरीके से वार्ड में ही निवास कर सकते है। बारिश के दिनों में भी मकान के क्षतिग्रस्त होने की संभावना नही रहेगी। उसने बताया कि उसके पक्का मकान में एक कमरा और परछी भी है। दोनो भईयों के अलावा उनके एक भाई कृष्णादास एवं पिता श्री सान्तुदास मानिकपुरी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान दिया गया है। दोनों युवकों ने नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू एवं जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook