ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : लाॅकडाउन के प्रभाव को देखते हुए मिलेगा अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार
बेमेतरा : राज्य शासन के द्वारा जिले के 40,057 अंत्योदय, 142374 प्राथमिकता, श्रेणी के राशनकार्डधारियों को माह जुलाई से नवंबर तक अतिरिक्त चांवल (निःशुल्क) तथा जिले के सभी 1,86,517 राशनकार्डधारियों को प्रति राशनकार्ड 01 किलो ग्राम चना (निःशुल्क) देने का निर्णय लिया गया है।

इन परिवारों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से नियमित रूप से मिलने वाले चांवल के अलावा यह अतिरिक्त चांवल दिया जाएगा। शासन ने कोविड-19 संक्रमण के कारण हुए लाॅकडाउन के प्रभाव को देखते हुए इन परिवारों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार के रूप में चना देने के निर्देश दिए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook