बेमेतरा : पुस्तक, गणवेश, सायकल प्राप्त नहीं होने पर विद्यार्थी सीधे संपर्क करें स्कूल शिक्षा विभाग ने की पारदर्शी व्यवस्था
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप जिला बेमेतरा में सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा 01 से 10 में सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम (सी.जी.बोर्ड) की निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से माह अगस्त 2020 तक तथा वर्ष 2019-20 हेतु शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल माह मई 2020 तक प्रदान की जा चुकी है।
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय श्री जितेन्द्र शुक्ला ने अवगत कराया गया है कि बेमेतरा जिले के शालाओं में जिस भी पात्र विद्यार्थी को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें या सायकल प्राप्त नहीं हुआ है वे विद्यार्थी सीधे संभाग/जिला स्तर पर निर्धारित मोबाईल या वाट्सएप नंबर पर अपनी जानकारी (नाम, कक्षा, शाला का नाम, प्राचार्य या प्रधान पाठक का नाम और मोबाईल नंबर, संकुल प्रभारी का नाम और मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख करते हुए) के साथ 01 अक्टूबर 2020 से कार्यालयीन तिथि में सुबह 10 से 05 बजे तक सीधे शिकायती सूचना दे सकते है।
Leave A Comment