ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा  : बेसिक ग्राउण्ड (गांधी भवन) में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
बेमेतरा  : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बेमेतरा के बेसिक ग्राउण्ड में स्थित हाॅल (गांधी भवन) में गरिमामय ढंग से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम मे पधारे सभी वरिष्ठ नागरिकांे का कुमकुम एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
 
कार्यक्रम में 26 वृद्धजन उपस्थित थे। जिनमे श्री दिलहरण तिवारी (योग प्रशिक्षक), श्री रामसाय वर्मा, श्रीमती सीता साहू, श्री पोषण सिंग ठाकुर, श्री ए.डी. नवरंगे, श्री ओमप्रकाश सलूजा, श्री पुरूषोत्तम प्रसाद मिश्रा, श्रीमती फूलकुंवर, श्री लक्ष्मीनारायण राठी, श्री रूप सिंह निर्मलकर, श्री रमेश सैनिक, श्री रामाधार साहू, श्री अघनू विश्वकर्मा, श्री रामशरण सेन, श्री रम्भू साहू, श्री भानू प्रकाश सोनी, श्री रमेशचन्द्र गुप्ता, श्री पंचराम जी, श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू, श्रीमती जेठिया बाई, श्रीमती गायत्री महेश्वरी, श्रीमती कुमारी बाई वर्मा, श्रीमती दुलौरिन बाई, श्रीमती रामकुमारी, श्रीमती उत्तरा बाई,  श्रीमती बृज बाई उपस्थित थे।
 
  कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक को कोरोना माहमारी से बचाव के उपाय बताये और बताया कि बुढ़ापा सुखमय बनाने के लिये योग, प्राणायाम, ध्यान एवं सही आहार-विहार आवश्यक है। कलेक्टर ने बताया कि बुजुर्गो का परिवार में बड़ा महत्व होता है। उन्होंने अपने बचपन का अनुभव बताया कि बचपन में वे अपने दादा-दादी से सुने किस्से, कहानियों के माध्यम से कई तरह का ज्ञान प्राप्त हो जाता था। उन्होनें बताया कि हम टेक्नोलाॅजी और अर्थव्यवस्था में चाहे कितनी बढ़ोत्तरी कर लें किन्तु बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद के बिना तरक्की नहीं कर सकते। हम परिवार के हमारे बड़े बुजुर्गो का सम्मान करेंगे तो हमारे बच्चे भी वृद्धवस्था में हमारा सम्मान करना सीखेंगे।
 
जिलाधीश द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। दो वरिष्ठजनों को उनके अच्छे कार्य के लिए पुरूस्कृत किया गया, उनमें से श्री भानूप्रकाश सोनी जिन्होनें पिछले सभी निर्वाचनों में मास्टर-ट्रेनर के रूप में उत्कृष्ठ कार्य किया, शैक्षणिक उन्नयन के लिए अंजोर योजना के कार्यक्रमों में उन्होनें जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग में समन्वय का कार्य किया। वर्तमान में भी वे प्रशासन में अपना योगदान देकर सक्रिय रहते है। श्री लक्ष्मीनारायण राठी को शैक्षणिक संस्थानों में स्वेच्छा से दान देने के लिए पुरूस्कृत किया गया। श्री ताराचंद महेश्वरी, समाजसेवी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को 300-300 रू. राशि वितरित की गई।  
 
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के इस अवसर पर समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि वृद्धजन हमारे परिवार, मोहल्ले और नगर की शान होते है। इनका दिया आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। हमें इनकी राय को महत्व देना चाहिए एवं इनके प्रति अन्याय और दुव्र्यवहार नहीं होने देना चाहिए। समाज कल्याण विभाग वृद्धजनों के उन्नयन के लिये हर संभव तत्पर है।
  उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तायल ने समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, गणमान्य नागरिक श्री लक्ष्मीनारायण राठी, श्री रमेश सैनिक, असीम टिकरिहा, झम्मन मारकण्डे, अनिल कुमार सोनी लाला साहू, हर्षवर्धन सिन्हा उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook