बेमेतरा : जिला परियोजना समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ऑनलाइन सर्व धर्म प्रार्थना सभा, भाषण ,क्विज, कविता पाठ, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बेमेतरा : जिला परियोजना समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ऑनलाइन सर्व धर्म प्रार्थना सभा, भाषण ,क्विज, कविता पाठ, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह सभी प्रतियोगिताएं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रातः 9बजे जिला स्काउट गाइड द्वारा वर्चुअल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड एवं शिक्षक शामिल हुए।
जिनके द्वारा सभी धर्मों की प्रार्थना की गई। 10 बजे से जिला ऑनलाइन कक्षा में गांधी जी के जीवन, दर्शन एवं योगदान विषय पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उक्त कक्षा का संचालन व्याख्याता सुनील झा के द्वारा किया गया।
दोपहर 12 बजे से गांधी के जीवन पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से दो दो विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिन्होंने पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। इस प्रतियोगिता में कक्षा 11 वीं की छात्रा कु वर्षा ने प्रथम, पूर्णिमा ने द्वितीय, एवं समान अंक प्राप्त कर हितेश, सुमंत, अरुण, निशु एवं राज दिवाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दोपहर दो बजे से गांधी का व्यक्तित्व एवं उनके आदर्श विषय पर कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से विद्यार्थियों ने हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी में अपनी मौलिक प्रस्तुति दी। जिसमें कु.निशु (साजा)ने प्रथम, मनीष वर्मा(नवागढ़)ने द्वितीय एवं कु.ऋतु (अंधियारखोर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनकी सहभागिता और रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा गांधी का जीवन हम सबके लिए आदर्श है, हमें उनके विचारों को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारना चाहिए।
गांधी जो कहते थे वहीं करते थे। गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन स्वरूप में रंगोली, चित्रकला, एवं निबन्ध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसे बच्चों ने अपने घर से बना कर विद्यालयीन को प्रेषित किया जिनमें श्रेष्ठ दो प्रविष्ठियां विद्यालय जिला में भेजेंगे ,जिले में मूल्यांकन कर परिणाम घोषित होंगे।
इस आयोजन में व्याख्याता सुनील झा, एम आई एस प्रशासक खिरामन वर्मा,ए पी सी कमल नारायण शर्मा, चंदन देव, शिक्षिका ज्योति बनाफर एवं मनोज श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई।
Leave A Comment