कान की देखभाल के लिए जागरूकता पखवाड़ा आज से जिला चिकित्सालय में लगेगा विशेष शिविर
जशपुरनगर :राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जशपुर जिले में कर्ण देखभाल जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन 3 मार्च से 17 मार्च तक होगा। इस दौरान जन सामान्य को कर्ण रोगों के लक्षण एवं उसके बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। जशपुर जिला चिकित्सालय में इस दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कैम्प लगाकर कान के रोगियों की जांच, आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं दी जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों कों जानकारी एवं उचित परामर्श देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कर्ण देखभाल जागरूकता पखवाड़ा के दौरान बहरेपन एवं कान की गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं चिन्हित लोगों को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्तरीय सुविधा वाले चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेज में रेफर कर इलाज कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के कान की बीमारी एवं बहरेपन से ग्रसित लोगों से कर्ण देखभाल जागरूकता पखवाड़ा के दौरान जिला चिकित्सालय अथवा अपने गांव के समीप स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर परीक्षण एवं आवश्यक इलाज कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सर्वे के अनुसार वर्तमान समय में देश में बहरेपन से 6.30 करोड़ लोग पीड़ित है। राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार प्रति लाख आबादी पर 291 व्यक्ति ऐसे है, जो बहरेपन से ग्रसित है, जिसमें 0-14 वर्ष के बच्चों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि बहरापन एक गंभीर समस्या है, जो मानवीय विकास के साथ ही प्रदेश के विकास में बाधक है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपने परिवार एवं गांव एवं समाज में बहरेपन अथवा कान की बीमारी से पीड़ित लोगोें का परीक्षण पखवाड़ा के दौरान जरूर कराएं, ताकि उनका उचित इलाज हो सके।
Leave A Comment