ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा :  पेनीकल माइट की वजह से पोंचा दाना एवं बदरंग बालियों की समस्या को दूर करने के लिए कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों ने दी सलाह
बेमेतरा : जिले में बारिश के बाद तेज धूप वाले मौसम में कम अवधि में पकने वाली धान के किस्मों में पोंचा दाना एवं बदरंग बालियों की समस्या अनेक स्थानों पर देखने में आ रही है। उप संचालक कृषि ने बताया कि पेनीकल माइट की वजह से धान की बहुत सी किस्मे जैसे राजेश्वरी, महामाया आदि में पोंचा दाना (बदरा) व बदरंग बालियों की समस्या उत्पन्न हो रही है। पेनीकल माइट एक सूक्ष्म जीव है जो की सामान्य रूप से आंखो से दिखाई नहीं देते है इन्हे जूम लेंस की मदद से ही देखा जा सकता है।

यह जीव सूक्ष्म होते है तथा पौध शीथ के नीचे काफी संख्या में रहते है एवं पौधों की बालियों से रस चूसते है, जिससे इनमें दाना नहीं भरता है। इससे प्रभावित हिस्से में भूरा धब्बा जैसा लक्षण दिखाई देता है। इस समस्या की प्रमुख वजह मौसम परिवर्तन है।

किसानों को सुझाव देते हुए कीट प्रकोप के शुरूआती अवस्था में ही प्रोपरर्जाइंट 57 प्रतिशत की 25 मिली प्रति स्पेयर की दर से एवं इथियोन 50 प्रतिशत तथा साइपरमिथरिन 30 मिली प्रति स्पेयर की दर से या प्रोपिकोनाजोल 25 प्रतिशत की 30 मिली प्रति स्पेयर की दर से छिड़काव करें। यह मौसम इस कीट की संख्या बहुत तेजी से बढने के लिए अनुकुल है।

किसानों को सलह दी जाती है कि अपने खेत के फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों का सतत निरीक्षण करते रहे।सोयाबीन एवं धान के फसलों में आवश्यकता से अधिक जल हो तो निकासी का उचित प्रबंधन करें, अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारीयों से संपर्क कर उचित प्रबंधन की कार्रवाई करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook