ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बेमेतरा ब्लाॅक के पाँच पंचायतों मे शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा : वर्तमान मे बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुनरबोड़, झालम, बाराडेरा, बंशापुर, खैरझिटिकला के शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आबंटन किया जाना है।
 
अतः छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 16 की कंडिका-9(7) के तहत संचालन करने हेतु पात्र एवं इच्छुक अभिकरण (ग्राम पंचायत/महिला स्व-सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियां/अन्य सहकारी समिति/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समिति) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
 
इच्छक संस्था परिशिष्ट एक (आवेदन का प्रारुप) में शुक्रवार 16 अक्टूबर 2020 के अपरान्ह 5 बजे तक कार्यालय अनंविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उपरोेक्त दिनांक और समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।

         छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका-9(9) उचित मूल्य के दुकानों का आबंटन हेतु ऐसे अन्य सहकारी समितियां/महिला स्व-सहायता समूह पात्र होंगे जो आवेदन प्राप्त होने के तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसमे समाजिक-आर्थिक क्षेत्र मे कार्य करने का अनुभव हो।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook