बेमेतरा : कृषि विभाग ने किया कृषि आदान विक्रेताआंे का निरीक्षण
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम.डी. मानकर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं.- साजा श्री जितेन्द्र ठाकुर, कृषि विकास अधिकारी श्री नागवंशी, श्री आर.के.वर्मा, श्री सुमीत चैरसिया जिला एवं विकासखंड के निरीक्षण टीम द्वारा बीते दिनों साजा विकासखंड के थानखम्हरिया में कीटनाशक आदान विक्रेता गणेश कृषि केन्द्र, किसान कृषि केन्द्र, वर्मा कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया गया

निरीक्षण दौरान गणेश कृषि केन्द्र थानखम्हरिया में कीटनाशी नियमो का उल्लंघन करना पाया गया है श्रोत के अतिरिक्त कीटनाशियों का विक्रय अनुज्ञप्ति प्रदर्शन न करना, स्कंध (स्टाॅक पंजी) संधारित नही करना, मूल्य सूची संधारित न होना पाया गया है।

जिसे प्रतिबंधित कर कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही जिले के समस्त कृषि आदान विक्रय केन्द्रो का निरक्षण हेतु निरीक्षको को निर्देश दिया गया है कृषि आदान विक्रेताओ को भी निर्देशित किया गया है कि कीटव्याधि की सही जानकारी प्राप्त कर कृषको को कीटनाशियो का विक्रय किया जावे।

Leave A Comment