बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अब तक 1100 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
बेमेतरा : चालू मानसून सत्र के दौरान बेमेतरा में एक जून से अब तक कुल 1100.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियो ने आज यहा बताया कि 01 जून 2020 से अब तक बेमेतरा तहसील में 1324.6 मि.मी. और बेरला तहसील में 1098 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
इसी प्रकार साजा तहसील में 964 मि.मी., थानखम्हरिया 1319 मि.मी. एवं नवागढ़ मे 795 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
समा.क्र.38
Leave A Comment