जशपुरनगर : नई औद्योगिक नीति पर 5 को जशपुर में कार्यशाला, विशेषज्ञ उद्यमियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का करेंगे समाधान
जशपुरनगर : जिला उद्योग एवं व्यापार जशपुर द्वारा 5 मार्च को जिले में छत्तीसगढ़ शासन की नवीन औद्योगिक नीति में उद्यमियों की बेहतरी के लिए किए गए प्रावाधानों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। इस कार्यशाला में रायपुर से आने वाले विशेषज्ञ जिले में उद्यमियों, नए हितग्राहियों, व्यापारियों एवं व्यवसायियों को छत्तीसगढ़ शासन की नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कार्यशाला में मौजूद लोगों के प्रश्नों एवं शंकाओं का भी समाधान करेंगे।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री सीआर.टेकाम ने बताया कि इस कार्यशाला में संयुक्त संचालक उद्योग श्री संजय सिन्हा, उपसंचालक उद्योग श्री दानी द्वारा छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति सहित उद्योग एवं व्यवसाय के लिए संचालित कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला में लाईन डिपार्टमेंट जैसे वन, कृषि, उद्यानिकी, रेशम पालन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। श्री टेकाम ने बताया कि कार्यशाला में खाद्य प्रसंस्करण नीति पर भी चर्चा की जाएगी। जिले में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की संभावनाओं पर भी गहन चर्चा होगी।
Leave A Comment