ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कृषि विभाग की टीम ने बेरला एवं कोदवा के किटनाशी  दुकानों का किया निरीक्षण
बेमेतरा : शासन के निर्देशानुसार जिले में नकली कीटनाशक विक्रय की रोकथाम हेतु जिला एवं विकासखंड के निरीक्षण दल द्वारा विकासखंड बेरला के मधुर कृषि केन्द्र बेरला, दुर्गा कृषि केन्द्र बेरला, महेश ट्रेडर्स कोदवा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण विक्रेताओं को कीटनाशी नियम के तहत श्रोत के आधार पर कीटनाशक का भण्डारण करने, कृषको को कीट एवं रोग की पहचान कर कीटनाशक विक्रय करने एवं पाक्षिक प्रतिवेदन भेजने, मूल्य सुची, स्कंध संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
No description available.

कृषको को जैवकीटनाशकों के नाम पर गलत कीटनाशको का विक्रय नही करने निर्देश दिया गया है। निरीक्षण दौरान महेश ट्रेडर्स कोदवा द्वारा बिना स्त्रोत जुडवाये कीटनाशको का विक्रय, स्कंध संधारित न होना एवं अन्य अनियमितता पाये जाने के कारण प्रतिबंधित का स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। संतोषजनक प्रति उत्तर प्राप्त न होने पर अनुज्ञप्ति पत्र निरस्त किया जावेगा।
No description available.

उप संचालक कृषि बेमेतरा श्री एम.डी. मानकर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेरला श्री हेमंत बघेल, श्री आर.के. वर्मा, श्री दौलत साहू के द्वारा निरीक्षण किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook