ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : केसीसी शिविर में बैंकर्स की गैरहाजिरी को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

पीएम सम्मान निधि के किसानों को केसीसी जारी करने लग रहे शिविर

जशपुरनगर 03 मार्च :  प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के अंतर्गत सभी पात्र कृषकों को किसान क्र्रेिडट प्रदान करने के लिए जिले में 02 मार्च जिले के सभी आदिम जाति सहकारी समितियों में विशेष शिविर लगाएं जा रहे हैं। इन शिविर में बड़ी संख्या में कृषक केसीसी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। शिविर को लेकर बैंकर्स की लापरवाही एवं गैरहाजिरी को देखते हुए कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने एलडीएम को केसीसी शिविर में बैंकर्स की अनिवार्य रूप उपस्थिति सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए है। आज यहां जिलापंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पीएम सम्मान निधि के किसानों सहित अन्य छुटे हुए पात्र कृषकों को केसीसी के दायरें में लाने हेतु संचालित कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा की। उन्होनंे कहा कि जिले के शत् प्रतिशत् कृषकों को इसका लाभ सुनिश्चित कियाजाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को डोर-टू-डोर संपर्क कर उन्हें इसके लिए प्रेरित करने की भी बात कही।

यहां यह उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में किसानों को केसीसी के दायरे में लाने हेतु विशेष शिविर सभी सोसायटियों में लगाएजा रहे है। यह शिविर 5 मार्च तक चलेगें। इस शिविर के माध्यम से वन भूमि पट्टाधारी कृषकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि बैंकों से ऋण सुविधा का लाभ उठाकर वन भूमि के पट्टाधारी कृषक भी अपनी खेती किसानी को समृद्ध बनाने के साथ ही कृषि आधारित आय मूलक गतिविधियों को सहजता से अपना सकें।

जिले में पात्र कृषकों को केसीसी के दायरे में लाने के लिए लग रहे शिविर में  बैंकर्स, राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केसीसी की प्रक्रिया बैंक के माध्यम से होनी है। इसलिए सभी शिविरोें में बैंकर्स की उपस्थिति अनिवार्य है। अधिकारियों की टीम सहकारी समिति में मौजूद रहकर केसीसी कार्ड से वंचित तथा वन भूमि पट्टा धारी किसानों को केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आवेदन एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर रही है। शिविर में आवेदन प्राप्त करने के 14 दिवस के भीतर संबंधित किसानों को केसीसी कार्ड जारी किया जाएगा।

उपसंचालक कृषि ने जिले के सभी कृषकों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने तथा अपना केसीसी कार्ड बनवाकर शासन की किसानों के हित में संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। केसीसी बनवाने के लिए किसान को अपनी कृषि भूमि का नक्शा, खसरा, बी-01, कोई भी मान्य फोटो पहचान पत्र, बैंक पासबूक तथा दो फोटो लेकर आना होेगा।

केसीसीधारी कृषकों को रियायती दर पर ऋण

किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि एवं उद्यानिकी कार्य के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण मात्र एक प्रतिशत् ब्याज, ़गाय पालन, मछली पालन हेतु 2 लाख रुपए तक का ऋण एक प्रतिशत् ब्याज पर तथा मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन इत्यादि के व्यवसायिक बैंक से तीन प्रतिशत् ब्याज पर ऋण दिए जाने का प्रावधान है। इस विशेष शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि में पात्र कृषकों की  शत् प्रतिशत् पोर्टल  एन्ट्री भी की जानी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook