ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज यहां जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
 
जल जीवन मिशन का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय करना है। स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केन्द्रों, कल्याण केन्द्रों और सामुदायिक भवनों को कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदान करना है।
 
जल जीवन मिशन का कम्पोनेन्ट-प्रत्येक ग्रामीण घर मे नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए प्रत्येक ग्राम की नल जल योजना तैयार करना, घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने के लिए पूर्ण और चल रही योजनाओं की रेट्रोंफिटिंग कार्य, पेयजल स्रोतों को विकसित करना शामिल हैं। कलेक्टर ने शासन की गाईडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता पीएचई को दिये।

         कार्यपालन अभियंता पीएचई एवं सदस्य सचिव ने बताया कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर नल पहुंचाना है। उन्हाने बताया कि बेमेतरा जिले मे कुल गांवों की संख्या-689 है। इसके अन्तर्गत 868 बसाहट है। 01 अप्रैल 2020 की स्थिति मे घरेलू नल कनेक्शन की संख्या 20971 है। जिले के चारो विकासखण्डों मे कुल 123 नल जल योजना 123 एवं 44 स्थल जल योजना एवं 83 सोलर पम्प संचालित है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले मे कुल 03 समूह नल जल योजना मे 152 ग्राम शामिल है।

इनमें बेमेतरा समूह नल जल योजना 57 ग्राम, नवागढ़ समूह नल जल योजना 54 ग्राम, एवं साजा समूह नल जल योजना मे 41 ग्राम शामिल है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के 279 ग्रामों को भू-जल स्तर पर आधारित एकल ग्राम योजना हेतु चिन्हित किया गया है। प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 56194 है, इस योजना की अनुमानित लागत 14206.72 लाख रुपये है।
 
इसी तरह समूह जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत जिले के 143 ग्रामों मे पेयजल संकट को देखते हुए सतही स्त्रोत पर आधरित समूह जल प्रदाय योजना हेतु चिन्हित किया गया है। इनमें जिले के सभी चार ब्लाॅक के 143 गांव मे प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 29826 है। योजना के अनुमानित लागत 14197.50 लाख रुपये है। बैठक मे शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, जल संसाधन, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

       आवर्धन जल प्रदाय योजना बेमेतरा-बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका बेमेतरा के अन्तर्गत शिवनाथ नदी से मीठा पानी आवर्धन जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत अमोरा घाट से बेमेतरा शहर को पेयजल आपूर्ति की जा रही है के संबंध मे कार्यपालन अभियंता पीएचई को निर्देश दिए कि इस योजना को जल्दी पूर्णकर नगर पालिका को हस्तांतरित करें।
 
सीएमओं ने बताया कि वर्तमान मे बेमेतरा शहर के कुल 07 वार्डों मे मीठा पानी प्रदाय किया जा रहा है, शेष 14 वार्डों मे पाईपलाइन आदि बिछाने का काम द्रुतगति से जारी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook