ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : फोटोयुक्त मतदाता सूची पी.डी.एफ तैयार कर लेजर प्रिंट कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
बेमेतरा : वर्ष 2020-21 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची पी.डी.एफ तैयार कर लेजर प्रिंट कार्य हेतु निहित शर्तों के अधीन इच्छुक एवं योग्य फर्मों से विहित प्रपत्र में निविदा आंमत्रित की गयी है। निविदा 04 नवम्बर 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 48 जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

प्राप्त निविदा,ं निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 04-11-2020 को अपरान्ह 4-00 बजे गठित समिति/निविदाकारों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जावेगी। निर्धारित दिनांक को नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त किसी भी निविदा पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
        निविदा की विस्तृत जानकारी तथा नियम व शर्तो के अवलोकन हेतु निविदा प्रपत्र मय शर्ते 200 रूपये शुल्क जमा कर कार्यालयीन अवधि में 04 नवम्बर 2020 को दोपहर 01 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook