ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : मिनी माता सम्मान के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘‘मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान)’’ वर्ष 2020 हेतु विशेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला/अशासकीय संस्था को प्रतिवर्ष ‘‘मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान)’’ वर्ष 2020 प्रदान किया जाना वांछित हैं।

इसके तहत् एक महिला/संस्था को 2 (दो) लाख रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किये जाने का प्रावधान है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रविष्टियाॅं 18 अक्टूबर 2020 को कार्यालयीन समय शाम 5ः00 बजे तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बेमेतरा (छ.ग.) को प्रस्तुत की जा सकेगी। प्रविष्टि सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जावें एवं लिफाफे के ऊपर ‘‘मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान)’’ वर्ष 2020 अंकित किया जावे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन/नामांकन हेतु प्रस्ताव 2020 के लिए सीधे महिला एवं बाल विकास कार्यालय बेमेतरा में आमंत्रित किये जाते हैं।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook