ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल देने की योजना
बेमेतरा : भारत सरकार के हर घर नल से जल कार्यक्रम के संबंध मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल बैठक लेकर कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त एवं निर्धारित गुणवत्ता का सतत् पेय जल जलजीवन मिशन के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जायेगा।

इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना (एक्शन प्लान) पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि वर्ष 2024 तक इस योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है।
 
उन्होने कहा कि घर मे घरेलू कनेक्शन के अलावा स्कूल भवन आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत एवं अन्य संस्थाओं मे भी नल की व्यवस्था होनी चाहिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले मे प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए पीएचई विभाग द्वारा कार्य योजना बनाई गई है, जिसमें वर्ष 2024 तक शत-प्रतिशत परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने को लक्ष्य है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 मे जिले मे प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य 49947 है। पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले मे कुल 164733 परिवार है जिसमे से 20839 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन 31 मार्च 2020 तक प्रदाय किया गया है। शेष 143894 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन वर्ष 2024 तक प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत 45 प्रतिशत केन्द्र शासन द्वारा 45 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा एवं 10 प्रतिशत ग्राम पंचायत द्वारा अनुदान दिया जाना है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook