ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : नवरात्रि में लें कोरोना संक्रमण रोकने का संकल्प
बेमेतरा : राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई पर बहुत कम भी नही हुई हैं कि हम सब निश्ंिचत हो जाएं। इसलिए अभी भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने जरूरी है।
 
इस नवरात्रि हमे तीन मूल मंत्रों के पालन करने का संकल्प लेना होगा -मास्क अच्छी तरह पहनना, दूसरों से दो गज की दूरी और साबुन से हाथ को समय-समय पर धोते रहें।

ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं।  केरल में कोरोना के मामले ,वहां मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्यौहार ओणम के बाद अचानक बढ़े क्योंकि उस दौरान लोग मेल-जोल करते रहे।
 
लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी, बुखार, थकान आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। जब तक इसकी दवा नही आ जाती तब तक अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook