ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : श्रम यशस्वी पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा : श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था को स्व0 रामानुज प्रतापसिंह देव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। जिसके अंतर्गत 02 लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

श्रम पदाधिकारी द्वारा दिये गये जानकारी अनुसार ऐसे श्रमिक/संस्था जिन्होने ‘‘श्रम के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 में किये गये उल्लेखनीय योगदान के आधार पर चयनित किया जायेगा, मजदूरों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में विशेष कारगार उपाय किया हो, जिसके फलस्वरूप आलोच्य वर्ष में कोई गंभीर दुर्घटना न हुई हो एवं सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया हो

जिससे प्रदेश का नाम श्रम जगत में गौरवान्वित हुआ हो‘‘ के द्वारा 18/10/2020 तक श्रम विभाग की वेबसाईट में दी गई लिंक (WWW.cglabour.nic.in/alankran.aspx) के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। श्रम यशस्वी पुरस्कार से संबंधित नियम, अर्हताएं, प्रक्रिया, आवेदन प्रपत्र इत्यादि सभी जानकारी वेबसाईट (WWW.cglabour.nic.in)  से डाउनलोड की जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook