ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला वर्ग की सूची जारी
बेमेतरा : बेमेतरा जिले हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला (एएनएम) का आॅनलाईन प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची का प्रकाशन एवं मेरिट सूची में मेरिट के अंकों के आधार पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यार्थी/आवेदिका को सूचना बेमेतरा जिले के वेबसाईट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटबेमेतराडाॅटजीओवीडाॅटईन) www.bemetara.gov.in में एवं राज्य स्तर के विभागीय वेबसाईट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यसीजीहेल्थडाॅटएनआईसीडाॅटइन) www.cghealth.nic.in में प्रकाशन किया गया है। अभ्यार्थी/आवेदिका उक्त वेबसाईट में आॅनलाईन अवलोकन कर सकते हैं।
Leave A Comment