ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ एवं नांदघाट मे दावा आपत्ति आमंत्रित

 बेमेतरा : एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 63 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसका मूल्यांकन समिति द्वारा सभी आवेदनों की प्राविधिक मूल्यांकन प्रपत्र शासन के नियम निर्देशानुसार तैयार किया गया है।

इसी तरह परियोजना नांदघाट के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 15 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे।  संबंघित मूल्यांकन पर दावा आपत्ति 26 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक 10 कार्य के मध्य कार्यालयीन समय में सुबह 10ः30 से 5ः00 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नवागढ़ एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय नांदघाट में जमा किया जा सकता है।

मूल्यांकन समिति के निर्णयानुसार संबंधित आवेदनों के संबंध में निम्नालिखित प्रमाण पत्र दावा आपत्ति में स्वीकार किये जाएगें। गरीबी रेखा प्रमाण पत्र (मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त), स्थानीय निवास के संबंध में साक्ष्य, सरपंच तथा सचिव के संयुक्त हस्ताक्षरित ग्राम में निवासी के संबंध में प्रमाण पत्र। संबंधित ग्राम की मतदाता सूची में नाम उल्लेख। 8वीं परिवर्तित अंकसूची (परिवर्तित-गे्रड से अंक आधारित) इसके अतिरिक्त कोई भी प्रमाण पत्र दावा आपत्ति में स्वीकार नही की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook