बेमेतरा : जिला योजना समिति के सदस्यो हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति (संशोधन) अधिनियम 2015 के नियम 4 (2) एवं जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 की नियम 3 की उपधारा (1) सांख्यिकी के द्वारा प्रदत्त शक्तियांे का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा जिला योजना समिति, बेमेतरा के निर्वाचित किए जाने वाले ग्रामीण एवं नगरीय सदस्यों की संख्या का जनगणना 2011 के आधार पर निर्धारण किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए - 7 (सात) सदस्य एवं नगरीय क्षेत्र कि लिए - 01 (एक) सदस्य जिसमें (न.पं. परिषद बेमेतरा, नगर पंचायत बेरला, नवागढ़/मारो/देवकर/परपोड़ी/साजा/थानख्म्हरिया के नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों मे से उन्ही के द्वारा निर्वाचन किया जायेगा) सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 18 नवम्बर 2020 को किया जायेगा जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के लिए सुबह 10ः30 बजे से रखा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचन की विस्तृत कार्यक्रम, नियत तिथि, समय एवं स्थान निम्नानुसर है-निर्वाचन कार्यक्रम का अयोजन कलेक्टोरेट बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष मे होगा, जिसमे अधिसूचना का प्रकाशन 02 नवम्बर 2020 को, मतदाता सूची का प्रकाशन 05 नवम्बर को, निर्वाचन की घोषणा 18 नवम्बर को प्रातः 11ः40 बजे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना व जमा करना प्रातः 10ः50 से 11ः10 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 11ः10 से 11ः25 बजे तक एवं अभ्यार्थी से नाम वापस लेने का समय 11ः25 से 11ः40 बजे तक तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थीयों की सूची का प्रकाशन 11ः45 से 12ः00 बजे तक (निर्वाचन नही होने पर परिणाम की घोषणा), मतदान का समय (यदि आवश्यक हो) दोपहर 12ः45 से 01ः15 बजे तक तत्पश्चात मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 नवम्बर 2020 को किया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचन समाप्ति के पश्चात् नगरीय क्षेत्र का निर्वाचन आयोजित किया जायेगा जिसकी विस्तृत कार्यक्रम, नियत तिथि, समय एवं स्थान निम्नानुसर है-निर्वाचन कार्यक्रम का अयोजन कलेक्टोरेट बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष मे होगा, जिसमे अधसूचना का प्रकाशन 02 नवम्बर 2020 को, मतदाता सूची का प्रकाशन 05 नवम्बर को, निर्वाचन की घोषणा 18 नवम्बर को दोपहर 03ः00 बजे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना व जमा करना दोपहर 03ः10 से 03ः30 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 03ः30 से 03ः45 बजे तक एवं अभ्यर्थी से नाम वापस लेने का समय 03ः45 से 04ः00 बजे तक तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 04ः05 से 04ः20 बजे तक (निर्वाचन नही होने पर परिणाम की घोषणा), मतदान का समय (यदि आवश्यक हो) शाम 05ः00 से 05ः40 बजे तक तत्पश्चात मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 नवम्बर 2020 को किया जायेगा।
Leave A Comment