बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नांदघाट परियोजना मे सजग कार्यक्रम
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रो में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलाने के लिए बच्चों के समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा सजग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विकास तथा परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हेतु यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है।

जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट के अन्तर्गत सेक्टर कुंरा के ग्राम-खपरी मे सजग कार्यक्रम की 24वीं कड़ी का आयोजन किया गया।
सजग कार्यक्रम जैसा नाम है, वैसा ही इसका काम भी और तभी न सिर्फ महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसे हाथों-हाथ लिया है, कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहाॅं कई के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वही बेमेतरा जिले में लोग महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयास से बच्चों को सेहतमंद जिंदगी देने के लिए लगातार प्रेरित भी हो रहे है।
यह सारा कमाल दरअसल, आॅडियो क्लिप के माध्यम से सुनाए जा रहे प्रेरक आॅडियो संदेशों का है। यानी, बच्चों की उचित देखभाल और लालन-पालन की जानकारी माता- पिता/पालकों तक अब आॅनलाइन पहुॅंचने लगी है।
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे की वजह से जिले के कई आंगनबाड़ी केन्द्रांे का संचालन लगभग 7 महीने से बाधित है, लेकिन इस दौरान भी खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं या शिशुवती माताओं की सेहत प्रभावित न हो, इसलिए समाजसेवी संस्था सेन्टर फाॅर लर्निंग रिसोर्सेस (सीएलआर) ने सजग नाम से पालकों के लिए संक्षिप्त आॅडियो संदेशों की श्रृंखला तैयार की है, इन आॅडियो संदेशों में पालको के लिए सरल सुझाव दिए गए है, ताकि वह अपने बच्चों के अच्छी सेहत के लिए बेहतर वातावरण तैयार कर सकें। इसके अलावा विभाग द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के घर विजिट कर माता को साफ सफाई और चार से पांच बार भोजन खिलाने की सलाह दी जा रही है। जिससे बच्चें की सेहत मे सुधार आ सके।
Leave A Comment