ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिले मे पंचवर्षीय ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ शुरु होगा
बेमेतरा : औपचारिक शिक्षा के अवसर से वंचित 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के असाक्षर व्यक्तियों को मूलभूत तथा बुनियादी साक्षरता प्रदान करते हुए कार्यसाधक साक्षरता देने अर्थात इतना सिखा देना कि वे अपने सामान्य कार्य कर सकें इस उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत वर्ष में ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ प्रारंभ किया गया है। यह अभियान पंचवर्षीय होगा, पढ़ना लिखना अभियान के तहत योजना के आरंभिक वर्ष 2020-21 हेतु बेमेतरा जिले को 8000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न स्तर पर प्रशासी निकायों में समितियों का गठन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसी कड़ी में जिला स्तर पर गठित प्रशासी निकाय के अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे होंगे तथा जिला स्तर पर गठित कार्यकारी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर बेमेतरा, उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा, सचिव जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा तथा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख सदस्य होंगे।

‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी के द्वारा कल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में प्राचार्य, डाइट बेमेतरा, जिला मिशन समन्वयक, जिले के चारों विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, चारांे विकासखण्डों के बी.आर.सी. की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विकासखण्ड में लगभग 20-20 ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों में वार्ड का चयन का कार्य दिनांक 04 नवम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जावे। चयनित ग्राम पंचायतों/वार्ड में संकुल समन्वयकों एवं पचायत सचिवों के माध्यम से असाक्षरों का चिन्हांकन का कार्य भी प्रारंभ किया जावे। योजना के आरंभिक वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 8000 असाक्षरों को साक्षर करने हेतु 800 अनुदेशकों की आवश्यकता होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिन्हांकित पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समितियों के निर्माण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जावे। जिले में प्रथम वर्ष की लक्ष्य की प्राप्ति हेतु असाक्षरों के सर्वे के लिए ग्राम पंचायत/वार्ड का चयन का कार्य चारों विकासखण्ड में पूर्ण कर लिया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook