बेमेतरा : ग्राम जांता मे डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल भवन बन कर तैयार
बेमेतरा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं गांधीवादी विचारक स्व.श्री केयूर भूषण के गृहग्राम-जांता (वि.ख. बेमेतरा) मे डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का भवन बन कर तैयार है। शासन द्वारा विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ 35 लाख रू. मंजूर किये गये थे।

विगत लगभग आठ वर्ष छः माह बाद यह भवन बन कर तैयार हुआ। इस स्कूल मे नर्सरी केजी-01 से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होगी। इस स्कूल मे छात्र-छात्राओं की कुल दर्ज संख्या 381 है। कोरोना कोविड-19 के कारण स्कूल का संचालन फिलहाल बंद है।

Leave A Comment