ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : दिव्यांगजनों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 13 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनों को किया जायेगा सम्मानित
बेमेतरा : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को समाज में एकीकृत करने एवं उनके अधिकारों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदाय किये जावेंगें।

यह पुरस्कार दिव्यांगता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्था एवं सर्वोत्तम नियोक्ता संवर्ग में दिया जाना है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती ज्योति सिंह ने इस हेतु सर्व कार्यालय प्रमुख, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रविष्टियां आमंत्रित करने को कहा है।

जिले के योग्य प्रतिभाओ को 3 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2020 निर्धारित है। जिले के इच्छुक दिव्यांगजन, स्वैच्छिक संस्था एवं नियोक्ता इस संबंध में अपना आवेदन संबंधित जनपद पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में सीधे जमा कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त होने वाले अथवा अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook