बेमेतरा : कृषि मंत्री ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की चचानमेटा शाखा का शुभारंभ
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज साजा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम केंहका (चचानमेटा)मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग की नवीन शाखा का शुभारंभ किया। पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत अविभाजित दुर्ग जिले की 60 एवं बेमेतरा जिले की 18वीं शाखा है।

इसके शुभारंभ होने से अंचल के लोगों एवं किसानों को इसका लाभ मिलेगा। केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने आम नागरिको को दिवाली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता एवं पदमी के भूतपूर्व सरपंच श्री बंशीलाल पटेल, के अलावा संतोष वर्मा, जनपद अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, पारस सिन्हा, मनोज जायसवाल, कृपाराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति केंहका, संजू चंदेल अध्यक्ष सहकारी समिति कोंगियाकला, किलुश यदु पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बोरतरा, चिरौंजी लाल ध्रुव उपस्थित थे।


Leave A Comment