बेमेतरा : राष्ट्रव्यापी पढ़ना लिखना अभियान
मार्च 2021 तक जिले के 8 हजार निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य
जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित

बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे मार्च 2021 तक 15 वर्ष से उपर कुल 8 हजार निरक्षणों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। अनुदेशकों द्वारा 4 माह की अवधि के दौरान कुल 120 घंटे सेवाएं ली जायेगी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज आज गुरुवार शाम को जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई।

राष्ट्रव्यापी पढ़ना-लिखना अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम जिले मे लागू किया जा रहा है, यह अभियान 5 वर्ष तक चलेगा। निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए गांव के ही स्थानीय शिक्षित पढ़े लिखे युवाओं की वालंेटियर्स के रुप मे मदद ली जायेगी।

इनमे हायर सेकंडरी पास युवक काॅलेज के विद्यार्थी, बीटीआई के छात्र आदि शामिल है। बैठक मे बताया गया की अनुदेशकों को मानदेय देने के बारे मे भी विचार किया जायेगा इसके अलावा उन्हे अनुभव प्रमाण पत्र भी समिति की ओर से दिया जायेगा।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए की जिले की 387 ग्राम पंचायत एवं 8 नगरीय निकाय मे 15 वर्ष से अधिक आयु निरक्षरों का सर्वे कराया जायेगा। जिलाधीश ने राष्ट्रव्यापी इस महाभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं नगरीय निकाय के पार्षदों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
बैठक मे समिति के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, डीइओ एवं सदस्य सचिव श्रीमती मधुलिका तिवारी, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती कुमारी जायसवाल, वत्सला फाउंडेशन श्रीमती ज्योति सिंघानिया, साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री रामापंद त्रिपाठी सहित जिले के विभिन्न शासकीय काॅलेजों के प्राचार्य एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे ।
Leave A Comment